सारो देवी बनी दहियारी ग्राम कचहरी की सरपंच वार्ड सदस्य में बमबम पांडेय ने बमबम राय व रंजन कुमार ने चंदन यादव को किया पराजित

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 28/ 12/ 2023 को हुए पंचायत उपचुनाव के तहत गुरुवार को हुए मतदान के बाद शनिवार को प्रखंड में वार्ड सदस्य के दो व ग्राम कचहरी सरपंच के एक पद के लिए मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई।प्रेक्षक सह जिला पशुपालन पदाधिकारी डा अंजली कुमारी सिंहा व निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मु मोइनुद्दीन की देखरेख में आयोजित मतगणना के बाद दहियारी ग्राम कचहरी के सरपंच सहित सोनो पंचायत वार्ड संख्या 7 व ढोंढ़रीपंचायत वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य का चुनाव परिणाम जारी किया गया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि दहियारी ग्राम कचहरी के सरपंच पद पर सारो देवी 31 मतों से विजयी हुई। उन्हें कुल 967 मत प्राप्त हुआ, जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी गुलटेन पासवान को 936 व चश्मानी रविदास को 801 मत मिला। सोनो वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य के लिए बमबम पांडेय व बमबम राय में सीधा मुकाबला था। यहां बमबम पांडेय को 425 व बमबम राय को 123 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार बमबम पांडेय ने बमबम राय को 302 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। ढोढ़री वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य के लिए रंजन कुमार विजयी घोषित किए गए। रंजन कुमार को 202 मत प्राप्त हुआ जबकि उनके प्रतिद्वंदी चंदन यादव को 182 मत मिला। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया।

Related posts