गंदर के काली पहाड़ी में दुकान में तोड़फोड़ कर राशि व सामान की लूट,मालिक को मारपीट कर किया घायल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के गंदर पंचायत के कालीपहाड़ी स्थित एक मुढ़ी मिल मालिक सह धान दुकानदार सुभाष यादव के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।घटना में तीन ज्ञात व दो अज्ञात पर मारपीट कर उसे घायल करने और दुकान में तोड़फोड़ कर नकदी व सामान लूटने का आरोप लगाया है। घटना बीते एक जनवरी की रात्रि की है। आरोपित के हमला से घायल सुभाष का इलाज सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र सोनो में किया गया। घटना को ले पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दिया है। उन्होंने काली पहाड़ी इटवा निवासी छोटन सिंह व शिबू सिंह और हरनीटांड निवासी महेश यादव के अलावे दो अज्ञात लोगों पर मारपीट कर घायल करने, दुकान में तोड़फोड़ करने और दुकान में रखे नगदी सहित अन्य सामान के अलावे उसके गले से चेन छीन लेने का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने और दुकान में आग लगाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।सुभाष ने बताया कि वह कालीपहाड़ी में मुढ़ी मिल का संचालन करता है और मिल के बगल में ही धान खरीद बिक्री की दुकान भी खोल रखा है।

एक जनवरी की रात्रि नौ बजे इटवा निवासी छोटन सिंह ने फोन किया और धमकी देने लगा जिसके बाद मोबाइल बंद कर अपने स्टॉफ चकाई के बघौर निवासी सोनू कुमार के साथ मिल बंद कर सोने की तैयारी करने लगा। लगभग 10 बजे रात्रि आवाज़ सुनकर बाहर निकला तो देखा कि आरोपित तीनों व्यक्ति व दो अज्ञात व्यक्ति पांचो मिलकर दुकान में तोड़फोड़ कर ताला तोड़ रहा था। सामने जाकर विरोध करना चाहा तो सभी पकड़ कर मारपीट करने लगा और टांगी से वार कर दिया। स्टॉफ बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट किया। आरोपितों ने मारपीट करते हुए गले से चेन भी छीन लिया और दुकान में रखे 26340 रूपये व अन्य सामान लूट लिया।हल्ला करने के बाद आरोपितों ने उसे छोड़ कर फरार हुआ और जाते हुए धमकी दिया कि किसी से शिकायत किया तो दुकान में आग लगा दिया जाएगा और उसे जान से मार देगा।मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts