भागने के क्रम में कार पेड से टकराया टोयोटा कोरोला कार से 410 बोतल विदेशी शराब बरामद कारोबारी व चालक फरार

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया में झारखंड से टोयोटा कोरोला कार से छुपाकर लाये जा रहे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को सोनो पुलिस ने बीते रविवार की रात्रि में पकड़ा है. पुलिस से भागने के क्रम में बटिया के समीप कार सड़क किनारे पेड से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया. अंधेरे का फायदा उठाकर चोटिल कार का चालक व कारोबारी मौके से फरार हो गया. क्षतिग्रस्त कार की तलाशी लेने पर उसमें से विदेशी शराब के 410 बोतल बरामद हुए जिसमें 307.5 लीटर विदेशी शराब थे. इस संदर्भ में प्रेस वार्ता करते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार द्वारा विदेशी शराब लाया जा रहा है जिसके बाद देर रात्रि बटिया चिरेन पुल के समीप उनके नेतृत्व में वाहन जांच किया जाने लगा. इस कार्रवाई में झाझा पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह, सोनो थानाध्यक्ष , एसआई जितेंद्र यादव,पीएसआई विशाल कुमार सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे. उन्होंने बताया कि वाहन जांच के क्रम में एक टोयोटा कार पुलिस द्वारा रोके जाने को कहने के बाद भी बिना रुके भागने लगा. पुलिस ने कार का पीछा किया. इसी बीच कार बटिया के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड से जा टकराया. जब तब पीछे से पुलिस पहुंचती कार का चालक व एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. डब्लूबी 02जेड-8814 नंबर के उक्त टोयोटा वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया.

Related posts