जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड मुख्यालय के नजदीक बीते रविवार की देर रात्रि एक युवक ने गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया. सोमवार के तड़के सुबह घरवालों ने शव को कमरे में रस्सी के फंदे से झूलता हुआ पाया. मृतक की पहचान सोनो निवासी राजकुमार मंडल के पुत्र सत्येंद्र कुमार उर्फ़ छोटू (22) के रूप में किया गया. परिवार सदस्य ने पुलिस को इस बाबत सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के समीप से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ परंतु छानबीन से यह स्पष्ट है कि युवक सत्येंद्र ने आत्महत्या किया है. डेढ़ वर्ष पूर्व भी उसने आत्महत्या का असफल प्रयास किया था. उन्होंने बताया कि संभवतः युवक डिप्रेशन का शिकार था. इधर युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिवार सदस्यों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया.