जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बुधवार को प्रखंड के मीटर रीडरों ने बैठक आयोजित कर प्रीपेड मीटर लगने के बाद मीटर रीडरों को हो रही समस्याओं पर चर्चा की। सभी मीटर रीडर ने कहा प्रीपेड मीटर का हम स्वागत करते हैं पर प्रीपेड मीटर लगने के बाद हम मीटर रीडर का परिवार कैसे चलेगा। हम लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो रही है। पूरे बिहार में मीटर रीडर की संख्या 25 हजार के करीब है।लिहाजा प्रीपेड मीटर के बाद मीटर रीडरों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। सभी के घरों में चूल्हा चौका बंद हो रहा है।बैठक में सभी मीटर रीडरों ने एक जुट होकर के बिहार सरकार एवं साउथ बिहार कंपनी पावर डिस्ट्रीब्यूशन के द्वारा विभाग में समायोजित करने की मांग की।कहा कि हमने दस वर्षों तक विभाग की सेवा की।सरकार हम लोगों को समायोजन करें नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर गुलशन कुमार,ऋषि कुमार, अरुण कुमार यादव, संतोष कुमार, चंदन कुमार, पिंटू यादव सहित बड़ी संख्या में मीटर रीडर मौजूद थे।