जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर शाम को थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग पर भीठरा पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने पैदल जा रहे एक अधेड़ को ठोकर मारकर फरार हो गया। घटना में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान खैरा प्रखंड के माहियानी निवासी बिनो यादव के पुत्र जयराम यादव के रूप में हुई है जो फिलहाल अपने ससुराल झाझा थाना क्षेत्र के अलकजरा में रहता था। बताया जाता कि मृतक जयराम भीठरा स्थित अपने गोहाल से गाय दुहकर वापस घर अलकजरा लौट रहा था। इसी दौरान झाझा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मालवाहक वाहन ने पेट्रोल पंप के समीप उसे ठोकर मार दी। घटना में जयराम गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व स्वजनों की मदद से घायल को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। स्वजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कारवाई की जाएगी।