जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
इसलिए के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार को लखनकियारी, बेलम्बा,गन्दर, दहियारी, नैयाडीह पंचायत में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा निमित अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सह भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह एवं सहसंयोजक सह खण्ड कार्यवाह सोनो आरएसएस इकाई अंशुधर वर्णवाल के नेतृत्व में उक्त सभी पंचायतों के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जाकर रामभक्तों को अक्षत कलश सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस कलश में जो पीला चावल है वह पंचायत के सभी राम भक्तों के घरों में वितरित कर उन्हें अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने का नियंत्रण दिया जा रहा है। पीला चावल का अपना एक अलग महत्व होता है, इसलिए किसी भी शुभ कार्य में पीला चावल वितरित कर निमंत्रण दिए जाने के परंपरा हिंदू संस्कृति में सदियों से चली आ रही है।रामभक्तों से आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में श्रीराम के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने घरों मे दीपक जलाने की अपील की गई।मौके पर निवास बरनवाल,कारू यादव,रघु कुमार चंद्रवंशी, बमबम ठाकुर,सरिता देवी,आशा देवी आदि रामभक्त मौजूद थे।