सड़क किनारे खड़े एक युवक को तेज रफ्तार ई रिक्शा की ठोकर से मौत

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर शाम को थाना क्षेत्र के पंचपहाडी- लोहा मार्ग पर कुरकुट्टा के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ई रिक्शा नेसड़क किनारे खड़े एक युवक को ठोकर मारकर फरार हो गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक की पहचान कुरकुट्टा निवासी कपिलदेव साव के पुत्र रंजन कुमार(28) के रूप में हुई है जो पेशे से आटो चालक था।बताया जाता कि मृतक रंजन बुधवार शाम को पंचपहाडी लोहा सड़क पर कुरकुट्टा में अपने घर के समीप खड़ा था, इसी दौरान पंचपहाडी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ई रिक्शा ने उसे ठोकर मार दी और फरार हो गया। घटना में रंजन गंभीर रूप से घायल हो गया। अंधेरे के कारण वह काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा।स्वजनों को जब जानकारी मिली तो आनन फानन में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना के बाद स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मृतक आटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक को तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।आवश्यक कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद लाश को स्वजनों को सौंप दिया गया है।स्वजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts