जमुई से सरोज कुमार दुबे रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों से 1 सप्ताह के अंदर दो बाइक की चोरी हो चुकी है बताते चलें कि थाना क्षेत्र में आए दिन बाइक चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है। बीते एक सप्ताह में थाना क्षेत्र से बाइक चोरों ने अलग-अलग स्थानों से दो बाइक की चोरी कर ली है। चोर दिनदहाड़े बाइक की चोरी कर रहे हैं। पीड़ित बाइक मालिकों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। थाना क्षेत्र के डोकली निवासी विनोद रविदास ने बताया कि वह बीते 23 सितंबर को दोपहर बारह बजे के करीब स्प्लेंडर बाइक संख्या बीआर 46डी 8552 से बैंकिंग कार्य के लिए यूको बैंक सोनो आया था। बैंक के नीचे बाइक खड़ी कर वह बैंक गया और जब महज पांच मिनट बाद वापस लौटा, तो उसकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी गाड़ी का कुछ पता नहीं चला। वहीं थाना क्षेत्र के बरहाबांक गांव निवासी सुभाष यादव की ग्लैमर बाइक संख्या बीआर46एफ 2468 को बीते 26 सितंबर को अज्ञात चोरों ने बटिया बाजार से गायब कर दिया। सुभाष ने बताया कि वह बटिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समीप बाइक खड़ी कर भोजन करने चला गया। जब वह खाना खाकर लौटा तो बाइक गायब थी। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से लोगों में भय व्याप्त है। वही बढ़ती बाइक चोरी की घटना से पुलिस गश्ती पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की है।