सोनो (जमुई )उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरावतीधाम पंचपहाडी के शिक्षक के सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम आयोजित

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरावतीधाम पंचपहाडी के शिक्षक के सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया एक शिक्षक जीवनभर रिटायर नहीं होते हैं भले ही नियम के अनुसार उन्हें शिक्षण कार्य से मुक्त कर दिया जाता है, लेकिन वे आजीवन शिक्षा की लौ को जलाए रखते हैं। शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं जो स्वयं के दुख सुख को छोड़ बच्चों को विद्या का मार्ग बताते हैं, उक्त बातें बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरावतीधाम पंचपहाडी में शिक्षक निरंजन कुमार सिंह के सेवानिवृत्ति के मौके पर आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह ने कही। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की तथा उपस्थित शिक्षकों को उनके कार्यों का अनुसरण करने की सलाह दी। इस विदाई सह सम्मान समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक को अंग वस्त्र प्रदान कर तथा उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया।मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय ने कहा कि निरंजन कुमार सिंह भले ही सरकारी नियमानुसार सेवानिवृत्त हुए हों लेकिन शिक्षा जगत में उन्हें वो सम्मान हमेशा मिलता रहेगा। विद्यालय परिवार को सदा उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता रहेगी। प्रधानाध्यापक सकलदेव प्रसाद ने सेवानिवृत्त शिक्षक के व्यक्तित्व एवं कर्तव्यपरायणता की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम शिक्षकों को उनसे सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय पांडे ने किया। मौके पर बीआरपी योगेंद्र शर्मा, शिक्षक राजेंद्र दास, विपिन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, मनोज राम, रंजय कुमार, पंकज राम, शशि शेखर सुमन, विकास कुमार,दिलीप कुमार दिनकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related posts