जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सोनो शाखा के वरीय प्रबंधक रामनारायण चौधरी के सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को शाखा परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आरएम ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि अपनी कुशल व्यवहार से आर एन चौधरी ने कभी भी ग्राहकों को निराश नहीं होने दिया।वे हमेशा अपनी जिम्मेदारी व कर्त्तव्य के प्रति सजग रहते थे।उनके कुशल प्रबंध क्षमता की देन है कि विपरीत परिस्थितियों में भी बैंक आगे ही बढ़ता रहा। आम ग्राहकों के साथ-साथ उन्होंने किसानों को जिस तरह से बेहतर सेवा प्रदान की उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम को डीसीओ लखीसराय महेंद्र बादल,प्रबंधक विश्वजीत कुमार आदि ने भी संबोधित किया। वहीं आर एन चौधरी ने सभी के सहयोग प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान को अलविदा कहना दुखदायी होता है। लेकिन जब कोई भी सेवा में आता है तो उसे एक दिन जाना भी पड़ता है।प्रबंधक विश्वजीत कुमार ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि निवर्तमान शाखा प्रबंधक केदिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए बैंक और ग्राहकों को बेहतर सेवा दे सकूं। कार्यक्रम के अंत में बैंक कर्मियों तथा सम्मानित ग्राहकों ने सेवानिवृत्त प्रबंधक को उपहार भेंट करते हुए विदा किया। मौके पर योगेंद्र दास, सुमंत पांडेय, गौरव कुमार, रमेश हेंब्रम, गणेश साव, राकेश कुमार, अरुणदेव राय सहित बड़ी संख्या में बैंक कर्मी व ग्राहक उपस्थित थे।
Related posts
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजित
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजितसोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरी
सोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरीसोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट
सोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट