सोनो(जमुई):-“हमारा संकल्प विकसित भारत ” विषय पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रांकन प्रतियोगिता एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो,मुंगेर द्वारा हमारा संकल्प विकसित भारत विषय पर आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन में चित्रांकन प्रतियोगिता एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चित्रांकन प्रतियोगिता एवं कबड्डी प्रतियोगिता में आदर्श मध्य विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालय, सोनो,जमुई के छात्र/छात्राओ ने भाग लिया।दूसरे दिन के कार्यक्रम के दौरान विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम से संबंधित नुक्कड़ नाटक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय संचार ब्यूरो, मुंगेर के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए, ताकि भारत सरकार के फोटो प्रदर्शनी जागरूकता कार्यक्रम सफल हो सके।उन्होंने सभी से प्रदर्शनी देखने एवं भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकरी हासिल करने की अपील की।साथ ही उन्होंने कहा कि चित्रांकन प्रतियोगिता एवं कबड्डी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को कार्यक्रम के तीसरे दिन पुरस्कृत किया जाएगा।मौके पर विभाग के आदर्श कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Related posts