गया नगर प्रखण्ड के कुमार विगहा कि शिक्षका पर अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गया के सुनवाई के बाद आदेश जारी किया गया था जिसकी परिवाद संख्या 5353 101 10042105819 है इस आदेश में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नगर गया के झापन संख्या 206, दिनाक 29.6.21, में अंकित सभी आरोप के आलोक में आज नगर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वलंवत कुमार पाण्डेय ने गम्भीरता से लेते हुए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से इस मामले की जानकारी ली,तुरंत पंचायत सेवक,(पंचायत सेवक) से जानकारी प्राप्त किया, फिर रचना कुमारी नियोजित शिक्षका को वरिष्ठ अधिकारियों आदेश के बाद भी प्राथमिक विद्यालय कुमार विगहा के प्रधानाध्यापक द्वारा रचना कुमारी को विधालय में योगदान न करवाने,उस शिक्षका वैतन अवरूद्ध रखने,उपस्थित पंजिका में भी हस्ताक्षर न बनावने और अन्य आरोप में पंचायत शिक्षिक नियोजन इकाई ग्राम पंचायत अमराहा द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रथामिक विधालय कुमार विगहा को तत्काल निलंबन करने का आदेश दिया गया,जिसे गम्भीर होकर पंचायत सेवक ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है इस निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्राथमिक विद्यालय कासमा बनाया जाता है इस निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता सिर्फ देय होगा, निलंबन अवधि में उपस्थापन पदाधिकारी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नगर गया है इस आरोप पत्र क अलग से निर्गत किया जाऐगा
सोनो(जमुई):-छोटे भाई का कातिल हत्यारोपित बड़ा भाई और पत्नी को भी किया गया गिरफ्तार
सोनो(जमुई):-छोटे भाई का कातिल हत्यारोपित बड़ा भाई और पत्नी को भी किया गया गिरफ्तार