जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित असरखो,चिल्काखांड़,बरमोरिया, तेतरियाटांड़,होरिलवा गढ़टांड गांव में मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल 16वीं वाहिनी सी समवाय चरकापत्थर द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में बड़ी संख्या में आसपास के दर्जनों गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। शिविर में एसएसबी के सहायक कमांडेंट(मेडिकल) हरिकिशन आर मेनन की देख रेख में मेडिकल टीम ने बारी बारी से उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य जांच करने के बाद दवाइयां उपलब्ध करवाया। एसएसबी 16 वीं वाहिनी के कंपनी कमांडर आशीष वैष्णव ने बताया कि एसएसबी का प्रयास है कि क्षेत्रवासियों में सेवा , सुरक्षा व बंधुत्व का निर्वाह पूरी इमानदारी पूर्वक किया जाए । इसी कड़ी में बराबर क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों में एसएसबी सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में अपनी भूमिका का निर्वहन करती आ रही है। साथ ही युवाओं और युवतियों को भी कई प्रकार के प्रशिक्षण आदि देकर उन्हें हुनरबंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है। खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट , फुटबाल , वालीबाल आदि खेलों का आयोजन के साथ खेल सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है।मौके पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट संचार नीरज कुमार सहित जवान व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।