जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केशोफरका पंचायत के उप मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोमवार को सामुदायिक भवन विजैया में मुखिया गणेश तूरी की अध्यक्षता में कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मत विभाजन कराया।मत विभाजन में उप मुखिया के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। ऐसे में बहुमत का मत पाकर निशिकांत कुमार उप मुखिया के पद पर बने रहेंगे। विदित हो कि उप मुखिया पर अविश्वास का प्रस्ताव बीडीओ कार्यालय में कुछ वार्ड सदस्यों ने दिया था। इस अविश्वास प्रस्ताव के आने के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मु मोइनुद्दीन ने सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक आयोजित करने का निर्देश जीपीएस को दिया। इस निर्देश के बाद सामुदायिक भवन विजैया में आयोजित बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया गया। मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में सात व विरोध में आठ मत पड़ा।एक मत रद्द पाया गया।इस प्रकार बहुमत अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हो गया और निशिकांत कुमार उपमुखिया पद पर बने रहे। बैठक में कुल पंद्रह वार्ड सदस्यों ने भाग लिया।