जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजमुई लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित लोजपा (आर) के प्रत्याशी अरुण भारती की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।सोनो में भाजपा, जदयू व समर्थित दलों के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में आतिशबाजी की।एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व अबीर- गुलाल लगाकर खुशी जतायी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी।मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।मौके पर जिला मीडिया प्रभारी मुन्ना सिंह ,प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह , जिला उपाध्यक्ष बबलू सिंह , प्रभु राम ,विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह ,बच्चू पंडित , श्यामदेव मंडल ,हीरा यादव , बिनोद पांडे, लालमोहन बर्नवाल, मुखिया प्रतिनिधि अलाउद्दीन अंसारी,प्रकाश राम, राहुल सिंह, चंदन साह, नरेश गुप्ता ,जागेश्वर यादव, अंकित पांडे, डबलू रजक, पवन सिंह, रामदेव मांझी , सुधीर सिंह , शंकर सिंह, भाजपा नेता मनोज सिंह , सरपंच बबलू अंसारी , सुधाकर सिंह, गणेश पंडित , फकरुद्धिन अंसारी , ठकुरी राय , विकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून
सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून