जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड के कोरियासार में जेपी सेनानी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य पोषण प्रसाद यादव की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई।इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि पोषण यादव अपने जीवन काल में समाज और देश की सेवा के लिए समर्पित रहे।उन्होंने पूर्व जिप सदस्य को याद करते हुए बताया कि वो हमेशा सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।जिप प्रतिनिधि अजय कुमार यादव ने कहा कि पोषण प्रसाद यादव एक व्यवहार कुशल राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में विख्यात थे। उनके राजनीतिक चरित्र से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सुखदेव यादव ने की। मौके पर राजद नेता विजय शंकर यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव, भाजपा नेता संतु यादव, समाजसेवी महेंद्र यादव, असलम अंसारी, परमेश्वर यादव, यदुनंदन यादव लोकन यादव, शंभू बरनवाल आदि मौजूद रहे।
Related posts
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजित
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजितसोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरी
सोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरीसोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट
सोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट