जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय चरकापत्थर में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की नींव कही जाने वाली रसोइयों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर उन्हें मध्याह्न भोजन संचालन की बारीकियों से अवगत करवाया गया। संकुल समन्वयक कैलाश प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में आयोजितइस प्रशिक्षण में प्रखंड साधनसेवी अमीर दास व जिला स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक उषा देवी, रिंकू देवी, साबो देवी, बिंदु देवी ने रसोइयों को मध्याह्न भोजन निर्माण से लेकर वितरण तक की संपूर्ण व्यवस्था की जानकारी दी। उन्हें रसोई घर में प्रवेश से पहले साफ सफाई के बारे में बताया गया। साथ ही भोजन बनाने से पूर्व, भोजन बनाने के दौरान व भोजन परोसते समय बरती जाने वाले आवश्यक सावधानियां से अवगत करवाया गया।बर्तनों की साफ सफाई व उचित रखरखाव, विभिन्न सामग्रियों की जांच/ परीक्षण करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बच्चों को भोजन परोसने के पूर्व अनिवार्य रूप से चखने, बच्चों को बैठाकर व्यवस्थित भोजन कराने, भोजन निर्माण की सतत निगरानी रखने, भोजन को खुले में न रखने, किसी भी परिस्थिति में दूषित भोजन बच्चों को न परोसने, भोजन की गुणवत्ता अच्छा रखने, स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने, किचन शेड में पर्याप्त रोशनी एवं हवा निकासी हेतु रौशन दान की व्यवस्था रखने, खाद्यान्न के भंडारण व साफ सफाई, भोजनोरांत थाली, ग्लास, बर्तनों की साफ सफाई व उचित रखरखाव आदि की जानकारी दी गई। मौके पर कंचन देवी, लक्ष्मी देवी, लालो देवी, मंजूषा देवी, कुंती देवी, संगीता देवी सहित बड़ी संख्या में रसोईया मौजूद थी।
Related posts
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजित
सोनो(जमुई):-आस्था का केंद्र है गंडा स्थित ब्रह्म बाबा , वार्षिक पूजा आयोजितसोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरी
सोनो(जमुई):- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पूजा पंडाल और घर को मारी टक्कर, मची अफरातफरीसोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट
सोनो(जमुई):-तेलियाछोराठ में पुलिस ने तोड़ी शराब की भट्टियां,पांच हजार किलो जावा महुआ किया नष्ट