जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर चरकापत्थर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और छह लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। विभाग के कनीय अभियंता प्रीतम राज ने चरकापत्थर थाना में इन लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी को लेकर केस दर्ज करवाया है। चरकापत्थर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कनीय अभियंता प्रीतम राज ने बताया है कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर मानव बल मिथिलेश कुमार,मुरारी कुमार,प्रमोद कुमार, रामदेव कुमार,तजमुल व अन्य विभागीय कर्मियों के साथ छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के लालीलेवार पंचायत के गंडा, तारबांक,छाताकरम व बिच्छागढ़ में छापेमारी की गई।गंडा निवासी रुबिया खातून अपने आवासीय परिसर में मीटर से बायपास कर बिजली का चोरी कर उपयोग कर रही था। उसे बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।रुबिया खातून पर 14054 रुपये जुर्माना किया गया।वहीं तारबांक का कांशी यादव अपने औद्योगिक परिसर में बिजली का चोरी छुपे उपयोग कर रहा था।उसे बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया और 122866 रुपये जुर्माना किया गया।तारबांक के ही बनारसी यादव,भिखारी यादव अपने आवासीय परिसर में अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहा था।बनारसी यादव पर 85077 रुपये व भिखारी यादव पर 1559 रुपये जुर्माना किया गया। छाताकरम के खीरु राय को टोका लगाकर अपने आवासीय परिसर में बिजली चोरी करते पकड़ा गया। खीरु राय पर 8704 जुर्माना किया गया।वहीं बिच्छागढ़ के कार्तिक विश्वकर्मा को अपने औद्योगिक परिसर में चोरी छुपे बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। कार्तिक विश्वकर्मा पर बकाया सहित 156954 रुपए जुर्माना किया गया है। विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है।