जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र से 26.625 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस बाबत थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि एसपी डा शौर्य सुमन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एनएच 333 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान चकाई की ओर से आ रही एक बाइक संख्या जेएच 11 एएन 2687 को जांच के लिए रोका गया। बाइक पर दो युवक सवार था।उनमें से पीछे बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपना पिट्ठू बैग व थैला फेंककर भाग गया। बैग और थैला की तलाशी लेने पर उससे 26.625 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान गिरीडीह जमुआ के मगहाखुर्द(पत्थराटांड़) के राजीव कुमार के रूप में हुई है जो मूल रूप से समस्तीपुर रोसड़ा के मिर्जापुर वार्ड नंबर 5 का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह गिरिडीह से शराब लेकर लखीसराय जा रहा था। गिरफ्तार युवक पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।