जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आए दिन उचक्कों की टोली घूमते रहती है बताते चलें कि भीड़भाड़ वाले सोनो चौक से बुधवार को उचक्कों ने एक शख्स से रुपयों से भरा थैला उड़ा लिया। थैला पीड़ित के स्कूटी में रखा था और उसमें 2.34 लाख रुपया था।पीड़ित रुपया लेकर यूको बैंक जा रहा था। पीड़ित केवाली निवासी शेखर कुमार भारती उर्फ रोहित कुमार ने पुलिस को मामले की सूचना दी है। उसने बताया कि वह रुपया लेकर पहले दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सोनो गया, जहां उसने पचास हजार रुपया बैंक में जमा किया। शेष रुपया उसे यूको बैंक में जमा करना था। वह रुपया का थैला स्कूटी में रखकर स्कूटी लेकर यूको बैंक के लिए निकला। सोनो चौक पर स्थित एक मोबाइल की दुकान के सामने उसने अपनी स्कूटी खड़ी की और मोबाइल की दुकान पर अपना खराब मोबाइल ठीक करने के लिए मेकेनिक को देकर तुरंत वापस लौटा। जब वह वापस स्कूटी के पास लौटता है तो उसका रुपया से भरा थैला गायब था। रोहित ने बताया कि वह 2.84 लाख रुपया लेकर घर से निकला था, जिसे परिवार के सदस्यों के खाते में जमा करना था। ग्रामीण बैंक में उसने पच्चीस-पच्चीस हजार अपनी मां और बहन के खाते में जमा किया। शेष राशि परिवार के अन्य सदस्यों के खाते में जमा करना था जिसे लेकर वह यूको बैंक जा रहा था। थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। ग्रामीण बैंक से मोबाइल दुकान तक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।