जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टजिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सावन के पूर्व शुक्रवार को आखिरी पूजा होने के कारण बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर में पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी।सिर्फ आस पास के क्षेत्रों से ही नही वरन पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बलि पूजा के लिए बाबा झुमराज मंदिर पहुंचे थे। वैसे तो अब यहां सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होनेवाली पूजा में अक्सरहां श्रद्धालुओं की भीड़ होती है परसावन माह के पूर्व शुक्रवार को आखिरी पूजा होने के कारण यहां इस क्षेत्र के साथ साथ पड़ोसी राज्य झारखंड और बंगाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे थे।आलम यह था कि बाबा झुमराज मंदिर के पूरे परिसर में कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं थी, पर इन सब के बावजूद व्यवस्था नदारद थी।भीड़ अधिक होने केकारण मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।बेतरतीब गाड़ियों के पार्किंग से घंटों जाम की भी स्थिति बनी रही। बता दें कि बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर धार्मिक न्यास परिषद के अधीन संचालित है।पूजा से मंदिर को लाखों की आय होती है लेकिन यहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं का तनिक भी ख्याल नहीं रखा जाता है। शुक्रवार को यहां हजारों की भीड़ थी। मंदिर प्रबंधन को पूजा से काफी आय हुई, पर व्यवस्था नदारद थी।न तो पेयजल कीसमुचित व्यवस्था थी और न ही शौचालय की।वाहन भी सड़क पर जहां तहां खड़े थे,जिससे घंटों जाम की स्थिति भी बनी रही।
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान