जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्टप्रखंड में कार्यरत नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कर्मियों के घोषित हड़ताल का सोनो में स्वास्थ्य सेवा पर असर देखने को मिल रहा है। एनएचएम कर्मियों ने विगत बुधवार से ऑनलाइन व ऑफलाइन सभी तरह के कार्यों का बहिष्कार किया है।सभी हड़ताली कर्मी आज धरना पर बैठे रहे।गौरतलब हो कि एनएचएम के तहत कार्यरत संविदा कर्मी राज्य संघ के आह्वाहन पर फेस अटेंडेंस का विरोध,समान काम समान वेतन सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में विगत पांच जुलाई से हड़ताल पर हैं। सभी कर्मियों का कहना था कि हम लोग नियमित रूप से अपनी ड्यूटी करते हैं सुबह 8:00 बजे क्षेत्र में जाते हैं और शाम 5:00 बजे वापस लौटते हैं इस बीच हम लोगों को ना तो अच्छे जगह पर बैठने की व्यवस्था नशौचालय की व्यवस्था और न पानी की व्यवस्था मिलती है और पुनः वापस लौटने के क्रम में लेट होने से सुदूर इलाकों से गाड़ी मिलना भी मुश्किल हो जाता है फिर हम लोगों को पैदल सुदूर ग्रामीण इलाकों से अकेले आना पड़ता है जबकि वहां के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका 2:00 बजे ही अपना काम खत्म कर वापस लौट जाते हैं । जब हम लोग इतना काम करते हैं फिर भी हमें समान वेतन नहीं मिलता है ना ही हमारी सुरक्षा का दायित्व सरकार को है इसलिए सरकार से हमारी मांगे हैं कि हमें भी समान कार्य के लिए समान वेतन मिलना चाहिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए विभाग के
एफआरएएस पोर्टल पर चेहरे से उपस्थिति दर्ज किए जाने की अनिवार्यता की गयी है। संविदा कर्मी प्रियंका कुमारी ने बताया कि सरकार तो नियम कानून बना देती है लेकिन उसमें कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वह हम लोगों को पता चलता है इसलिए सरकार को हमारी सुरक्षा का दायित्व भी लेना चाहिए जबकि अमृता रानी ने कहा कि सरकार हम सभी संविदा कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है समान काम ले रही है परंतु वेतन के मामले में शून्य है ऐसी सरकार को हम चलने नहीं देंगे वही बबली कुमारी ने बताया कि जब हम काम के मामले में अव्वल हैंतो फिर हमारे वेतन में सरकार कटौती क्यों कर रही है काम तो हमसे पूरा ले रही है परंतु वेतन हमें काम दे रही है यह तो वही बात हुई डाक के तीन पात जबकि सरकार महिलाओं के लिए एक से एक योजनाओं का सृजन कर रही है और महिला सुरक्षा नगण्य है
इससे सरकार की बिफलता साफ दिखती है । हड़ताल में उपस्थित कर्मियों में अक्षय जायसवाल , जावेद हुसैन , रानी कुमारी , कंचन कुमारी , बसंती कुमारी , रिंकू कुमारी , नर्मदा कुमारी , श्वेता कुमारी , बबली कुमारी , आरती कुमारी , अमृता रानी , कंचन कुमारी , प्रगति पटेल , अल्पना कुमारी सभी संविदा कर्मी मौजूद थे