जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत के बौथा में पैर फिसलने से दो बच्चे आहर में डूब गए,जिससे दोनों की मौत हो गई।दोनों बच्चे मुसहराटांड़ मदरसा से वापस अपने घर लौट रहे थे। मृतक बौथा के कुद्दुस मियां की बेटी सकीना खातून (10) व बौथा के ही शहादत मियां का बेटा अरशद अंसारी (9) है। बताया जाता कि दोनों बच्चे मुसहराटांड़ मदरसा से वापस अपने घर बौथा लौट रहे थे। इसी दौरान कब्रिस्तान आहर के समीप पगडंडी से गुजरते वक्त अरशद का पैर फैसला और वह गहरे पानी में डूबने लगा। तभी उसे बचाने के लिए सकीना पानी में उतरी लेकिन दोनों डूबने लगे। साथी बच्चे जब तक दौड़कर गांव वालों को घटना की सूचना दिए और गांव वाले मौके पर पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने दोनों की लाश को पानी से बाहर निकाला। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बच्चों की मौत के बाद पूरा गांव मर्माहत हो गया। वहीं स्वजनों ने पोस्टमार्टम सहित किसी भी कानूनी प्रक्रिया से इनकार कर दिया, लिहाजा स्वजनों ने पुलिस को कोई लिखित जानकारी नहीं दी। चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, पर स्वजन कोई भी कानूनी प्रक्रिया नहीं करना चाहते थे।