जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र के महेश्वरी गांव में
बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर में झूलन महोत्सव बड़ा धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें बाबा लक्ष्मी नारायण का भाव श्रृंगार एवं संध्या समय में लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी महेश पांडे जी शिक्षक
चंद्रकांत पांडे जी एवं सभी विद्वानों के द्वारा मंत्रोचार के साथ उत्सव प्रारंभ हुआ बाबा लक्ष्मी नारायण को सुविधि झूलन पर विराजमान किया गया उसके बाद महेश्वरी के सभी भक्तगणों के द्वारा भजन कीर्तन के साथ उत्सव प्रारंभ किया गया जिसमें
सुप्रसिद्ध भजन गायक जगत मोहन पांडेय जी अपने सहयोगियों के साथ प्रारंभ किये । जिसमें श्याम कांत पांडेय जी कलानंद पांडेय जी , तबला पे शिक्षक संतोष पांडेय , राजेश पांडे जी , फाल्गुनी सिंह अजीत पांडेय प्रिंस के द्वारा भजन हुआ गांव के अलावे
अगल-बगल गांव से लोग आकर उत्सव प्रारंभ किया जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया यह उत्सव निरंतर 15 दिनों तक चलने वाला संपूर्ण क्षेत्र को भक्तिमय कर क
दिया ।