जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के पेलवाजन मुस्लिम टोला में एक सनकी पति ने पारिवारिक कलह में पहले अपनी पत्नी व मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। हालांकि उसकी जान बच गई और उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल जमुई में चल रहा है।
मृतक की पहचान पेलवाजन मुस्लिम टोला के ओलायत अंसारी उर्फ सोनू की पत्नी नसरीन (25) व बेटी अलीशा (5 माह) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को ओलायत अंसारी का अपनी पत्नी नासरीन के साथ झगड़ा हुआ।दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि ओलायत ने अपना आपा खो दिया
और पहले अपनी पत्नी नासरीन का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद उसने अपने पांच माह की मासूम बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया। दोनों की हत्या के बाद चाकू से खुद का गला काटकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। घायल ओलायत को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया,
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। लाश को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। राजेश कुमार एसडीपीओ, झाझा