जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज महेश्वरी भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक शनिवार को केशोफरका शिवमंदिर के प्रांगण में मंडल संयोजक नरेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में मंडल प्रभारी सह जिला मंत्री मनोज पोद्दार और चकाई मंडल के उपाध्यक्ष राजबिहारी शुक्ला भी मौजूद रहे।मंडल प्रभारी सह जिला मंत्री ने बताया कि हमलोग भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ और जुझारू सदस्य हैं। घर घर जाकर लोगों के सुख-दुख में हमेशा चट्टान की तरह खड़ा रह उनकी सेवा करेगें और यह सेवा कभी बेकार नहीं जाएगी। हम अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को केंद्र से विशेष पेकेज के रूप में 59 हजार करोड़ का सौगात मिली है जिससे बिहार की जनता को लाभ मिलेगा और फिर बिहार विकसित राज्यों के श्रेणी में आकर खड़ा होगा। बैठक में पार्टी के महामंत्री बोलबम राय, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजमणि सिंह, समशेर सिंह, माधव पंडित, चंद्रकिशोर मंडल, बंगाल ठाकुर, दिवाकर मंडल , बालेश्वर पंडित, नरेश मंडल, रूपन पंडित, गोपाल मंडल, सुधीर पंडित, भीखों चौधरी , सुखदेव मंडल, कामेश्वर राय, प्रदीप मंडल, कामेश्वर मंडल , दिलू रजक आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर