जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रक्षाबंधन पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला छोटी-छोटी बच्चियों और महिलाएं रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में खरीददारी करती देखी गई । सभी महिलाएं एवं बच्चियां अपने-अपने भाइयों के लिए राखी खरीदते देखे गए । राखी बांधकर महिलाओं और बच्चियों ने अपने भाइयों से रक्षा का वचन लेते हैं साथ ही उनका मुंह भी मीठा करते हैं ताकि सदैव उनके घर में बरकत और मान सम्मान बना रहे । सभी दुकानदारों के चेहरों पर आज खुशी देखी गई क्योंकि सभी दुकानों में अच्छा खासा भीड़ लगा हुआ था सभी अपने-अपने राखी और सामानों की बिक्री से काफी प्रसन्न थे । सभी के मन में अपने भाइयों की हाथ में जो राखी बांधा जाए वह देखने में भी अच्छा लगे इसलिए महिलाएं सोच विचार कर एक-एक बारीकी से राखी की खरीदारी कर रही थी ।
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर