जमुई से ब्यूरो रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विगत कुछ दिन पूर्व डॉक्टर परवाज के एक कंपाउंडर जमशेद अंसारी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी उनके नाम से डॉक्टर परवाज ने गरीबों के इलाज के लिए एक वार्ड का निर्माण करवाया। अब वह वार्ड वॉल डेकोरेट करके गरीब मरीजों के लिए केवल तीस रुपए में इलाज हेतु कर दी गई बेड का चार्ज केवल प्रतिदिन तीस रुपए लगेंगे । इस शुभ अवसर पर बिहार सरकार के उर्दू लाइब्रेरी पटना के निर्देशक अरशद फिरोज मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उनके साथ समाजसेवी राशीद अहमद झाझा बैरिया वकील हाईकोर्ट सुबोध बर्नवाल एवं समाजसेवी मुन्ना भाई उपस्थित हुए सभी ने डॉक्टर एम एस परवाज को दिल से हार्दिक बधाई दी । बताते चले कि माननीय अध्यक्ष औचक निरीक्षण हेतु लाइफ केयर बृद्धा आश्रम पहुंचे वहां वृद्धो से मिलकर उनका हाल-चाल लिया एवं कुछ दिशा-निर्देश भी दिए माननीय अध्यक्ष साहब ने कहा कि यहां की जनता बधाई के पात्र हैं जो लोग इस आश्रम को चला रहे हैं एवं गरीबों की सेवा में लगे हुए हैं ।
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर