जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जमीन रजिस्ट्री करने चकाई निबंधन कार्यालय गये 75 वर्षीय बुजुर्ग के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। घटना बीते 28 अगस्त की है। दस दिन बाद भी बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं मिला है। गायब बुजुर्ग बटिया थाना क्षेत्र के पैरा मटिहाना पंचायत के भरतपुर गांव निवासी कारू साह बताया गया है।स्वजनों द्वारा सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन करने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो निराश होकर कारू साह के पुत्र अरविंद साह ने चकाई थाना में आवेदन देकर अपने पिता की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया कि गायब कारू साह गत 28 अगस्त को अपनी जमीन बेचने अपने परिवार के साथ निबंधन कार्यालय चकाई गया हुआ था, जमीन के निबंधन को लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही थी। इसी बीच अचानक रहस्यमय ढंग से वह से गायब हो गया।जब लोगों ने कप्यूटर पर अंगूठा लगाने के लिये उसे खोजने लगे तो वह वहां पर मौजूद नहीं था। उसे मौजूद नहीं पाकर लोग आसपास इधर उधर ढूढने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में बुजुर्ग के स्वजनों ने अपने रिश्तेदारों के घर भी ढूंढा लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी।
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर