जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर लिपटवा के समीप रविवार को हुए बाइक दुर्घटना में बाइक सवार एक दम्पत्ति घायल हो गया। घायल दंपत्ति को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया। घायलों की पहचान बरियारपुर के प्रदीप यादव (37) व उसकी पत्नी सुकुमारी देवी (35) के रूप में हुई है। घायल प्रदीप ने बताया कि वह पत्नी के साथ बाइक से सोनो से अपने घर बरियारपुर जा रहा था। इसी दौरान सोनो चकाई मार्ग पर लिपटवा के समीप चकाई की ओर से आ रहे वाहनों के काफिले से वह चकमा खा गया और उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने मौजूद लोगों से तुरंत उसे सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाए और खुद घायल दंपति से हाल-चाल लिया साथ ही अस्पताल में मौजूद कर्मियों को समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया पुलिस जवानों ने आनन-फ़ानन में घायल दंपत्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया।
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर