जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत का हरनीटांड गांव इन दिनों डायरिया की चपेट में है।यहां के दर्जनों लोग इस बीमारी से आक्रांत है। डायरिया फैलने से पूरे गांव में अफरा-तफरी की हालत बनी है। ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा इन मरीजों का इलाज किया जा रहा है। गांव की मीना देवी, नुनेश्वर यादव, अंशु कुमारी, कविता देवी, गुणमा देवी, प्रकाश यादव, लालधर यादव,कांति देवी, मनोज राय, प्रकाश राय, लालधर राय,ललन राय, सुनीता देवी सहित कई लोगों में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि गांव में डायरिया से आक्रांत मरीजों की संख्या एक दर्जन से अधिक है। वहीं शनिवार को हरनीटांड के गुड्डू यादव की पत्नी रिंकू देवी की डायरिया से मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है टीम सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। आती है और सड़क पर के एक दो घरों को देखकर वापस लौट जाती है। स्वास्थ्य उपकेंद्र था खुला, पर नहीं था कोई डॉक्टर, नर्स। ग्रामीणों ने की तालाबंदी । जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया कहने को तो काली पहाड़ी में भी उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। डॉक्टर, एएनएम सभी पदस्थापित हैं लेकिन यहां ना तो कोई डॉक्टर रहता है और न ही कंपाउंडर। रविवार को डायरिया से आक्रांत कई मरीजों की स्थिति बिगड़ने लगी। उप स्वास्थ्य केंद्र तो खुला था पर यहां न तो कोई डॉ था ना ही कोई कंपाउंडर थक हार कर उन लोगों ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की। ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र में तालाबंदी कर दिया है। वही प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार ने बताया कि हरनीटांड़ में डायरिया के मरीजों की जानकारी मिली है। स्थिति नियंत्रण में है। प्रभावित गांव में मेडिकल टीम भेज दी गई है। मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पर यह महज एक कोरम पुरा करने वाली बात है अगर सही से सरकारी इलाज मिलता तो आज आक्रांत मरिज निजी नर्सिंग होम की शरण में नहीं जाते और ना ही उस पीड़िता की मौत होती इस मौत का जिम्मेदार कौन खुद मरिज या स्वास्थ्य विभाग ?
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर
सोनो (जमुई) बलथर के एक शिक्षक की बाइक चुरा ले गए चोर