जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते छह माह से फरार एक शराब कारोबारी को स्थानीय पुलिस ने सोमवार दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सोनो चौक से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के सोनो बाजार का सोनू शर्मा के रूप में हुई है।इस बाबत पुलिस निरीक्षक झाझा सह प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सोनू शराब कारोबार से जुड़े सोनो थाना कांड संख्या 143/24 का आरोपी है जो बीते छह माह से फरार था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सोनू शर्मा सोनो चौक स्थित एक दुकान में है। प्राप्त सूचना पर अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ उक्त दुकान से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।बताते चलें कि सोनो में चोरी छिपे शराब के बढ़ते कारोबार की सूचना पर बीते अप्रैल माह की 25 तारीख को स्थानीय पुलिस ने सोनो बाजार के चार ठिकानों पर छापेमारी कर 507 बोतल विदेशी शराब और 273 बोतल बियर सहित कुल 780 बोतल में 334 लीटर शराब और बियर को जब्त किया था। इस कार्रवाई में तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया था।वहीं इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में सोनू शर्मा भी नामजद था,जो पुलिस की पकड़ से फरार था।
सोनो(जमुई):-आस्था के महापर्व छठ को लेकर समाजसेवी ने करवाई छठ घाट की साफ सफाई
सोनो(जमुई):-आस्था के महापर्व छठ को लेकर समाजसेवी ने करवाई छठ घाट की साफ सफाई