जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी पंचायतों प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में प्रखंड स्तरीय तमाम पदाधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहकर लोगों द्वारा प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन करना है।इसी कड़ी में गुरुवार को पंचायत सरकार भवन सोनो में शिविर आयोजित हुआ।शिविर का
शुभारंभ उपसमाहर्ता सह मेंटर तारिक रजा, बीडीओ मु मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष, मुखिया रेखा देवी ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया। शिविर में विभिन्न विभागों के अलग अलग स्टाल लगाए गए थे जहां संबंधित पदाधिकारी व कर्मी शिविर में आए लोगों से आवेदन प्राप्त कर रहे थे।
सीओ ने बताया कि प्राप्त आवेदन में जो त्वरित निष्पादन के लायक था उसका त्वरित निष्पादन कर दिया गया जबकि अन्य आवेदनों में एक निर्धारित समय के भीतर निष्पादन का भरोसा दिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में आए कुल 134 आवेदन में से 130 आवेदन का वहीं निष्पादन कर दिया गया। मुखिया रेखा देवी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कही कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम सराहनीय प्रयास है।