सोनो (जमुई):- एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग के काली पहाड़ी में पेड़ से टकराई पिकअप, पांच घायल, तीन रेफर


जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  शुक्रवार देर शाम को बटिया थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी में चकाई से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में पिकअप पर सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बटिया पुलिस इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाई, जहां से

प्राथमिक उपचार के बाद तीन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के छुछुनरिया के कपिलदेव मंडल (45) विभीषण मंडल (33) व जितेंद्र मंडल (33), फतेहपुर के सचिन कुमार (24) खलासी मोहल्ला झाझा के मो साहिर अंसारी (40) के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि सभी चकाई से पिकअप से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बटिया थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी के समीप तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों की सहायता

से बटिया पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सोनो लाई, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल कपिलदेव मंडल, विभीषण मंडल व जितेंद्र मंडल को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।

Related posts