जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के लखनकियारी पंचायत के कोरिया में जमीन विवाद में धारदार हथियार से वार कर एक युवक को घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।घटना के बाबत घायल युवक की पत्नी सरस्वती देवी ने
बताया कि जमीन विवाद में उनके भैसुर जागेश्वर यादव ने पति जोगेंद्र यादव पर जान मारने की नीयत से घात लगाकर टांगी से
हमला कर दिया। घटना में पति घायल हो गए। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। घायल जोगेंद्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है।