जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के बिजुआही चुरहेत से दीपावली के दिन एक विवाहिता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। विवाहिता अपनी बेटी के साथ गुरुवार की शाम को सामान खरीदने सोनो बाजार आई थी। इस बाबत विवाहिता के पति के रूपेश ठाकुर ने सोनो पुलिस को आवेदन देते हुए मामले में गरही मुडबरो के जितेंद्र ठाकुर को आरोपित किया है। साथ ही घटना में जितेंद्र ठाकुर के भाई धर्मेंद्र ठाकुर, मामा योगेश्वर ठाकुर, मां रूका देवी व चाचा विक्की ठाकुर की भी संलिप्तता बताई है। पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसकी पत्नी काजल देवी अपनी बेटी सरस्वती कुमारी (12) के साथ गुरुवार की शाम को सामान खरीदने सोनो गई थी। सोनो दुर्गा मंदिर के समीप आरोपित जितेंद्र ठाकुर ने बेटी को डरा धमका कर मोबाइल देते हुए घर भेज दिया और पत्नी को लेकर फरार हो गया।बेटी रोते हुए घर आ रही थी। इसी दौरान उसने अपनी नानी को घटना की सूचना दी। रूपेश ने बताया कि जब घटना की जानकारी आरोपित के भाई, मामा,मां व चाचा को दी तो सभी ने उल्टे उसे ही जान मारने की धमकी दी। उसकी पत्नी अपने साथ 45 हजार नकद व अस्सी हजार मूल्य के सोना- चांदी के जेवरात भी ले गई है।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल