जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। चरकापत्थर पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि चरकापत्थर पुलिस को जंगली इलाकों से होकर गुजरने वाली कच्चे रास्तों से थानाक्षेत्र के खिजरा की ओर बाइक से झारखंड से शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई के लिए ही जैसे ही खिजरा गांव मोड़ के समीप पहुंची, बाइक सवार पुलिस को देखकर शराब फेंककर भागने लगा। इस दौरान एक तस्कर को जवानों के सहयोग खदेड़कर बाइक सहित पकड़ा गया। पकड़ाया शराब तस्कर चिल्काखांड का अजीत कुमार वर्णवाल है। बाइक से 19.625 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पर केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल