जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज से शूरू हो रहे
इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की सेंटअप परीक्षा सोनो के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आज से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी,जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बोर्ड द्वारा विद्यालयों को प्रश्न पत्र मुहैया कराया गया है। परीक्षा पूरी तरह इंटर की फाइनल परीक्षा के पैटर्न पर ही आयोजित होगी। इसी के तहत प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो, प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो सहित सभी प्लस टू तक शिक्षा देने वाले शिक्षण संस्थानों में विद्यालयों द्वारा तैयार परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी।इस बाबत प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय में इंटर की जांच परीक्षा का आयोजन आज से किया जा रहा है। प्रथम पाली 9:30 से 12:45 तक और द्वितीय पाली 1:45 से 5:00 तक आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा में सभी छात्र छात्राओं को सम्मिलित होना अनिवार्य है। परीक्षा में अनुपस्थित व अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी इंटर 2025 की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल