जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बाजार में हो रहे कार्तिक उद्यापन में दुराचारियों के दमन के लिए हर युगों में प्रभु मानव के रूप में धरा पर अवतरित होते हैं।दुराचारियों का दमन कर धर्म की स्थापना करते हैं, यह बातें प्रखंड के दाहियारी गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन भगवान कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर कथावाचन करते हुए कथावाचक आचार्य इंद्रदेव पांडेय उर्फ टुनटुन पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि मानव इस सांसारिक मोहमाया में फंसकर अपने अमूल्य जीवन को व्यर्थ बर्बाद कर देता है।मानव अगर भौतिक सुखों को त्याग कर अपने आप को प्रभु की भक्ति में लीन कर ले, तो जीवन मरण के चक्कर से छुटकारा मिल जाता है और मोक्ष करता है। इस दौरान जय कन्हैयालाल की….. जैसे जयकारों के साथ भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया।यज्ञ के यजमान कमला देवी उनके पुत्र ओंकार बरनवाल, रीता बरनवाल के अलावे इंद्रदेव बरनवाल, पंकज बरनवाल, मंजू बरनवाल, बालकृष्ण बरनवाल,आयुष बरनवाल,रौशन बरनवाल, अंकित बरनवाल, शंभू बरनवाल,लालू बरनवाल, राकेश सिंह,आशिष बरनवाल, रंजीत गौरव, विकास बरनवाल,पवन बरनवाल,ललन बरनवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल