जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोनो पुलिस ने सोनो बाजार के एक शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी करते हुए 54 बोतल बियर व 31 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि सोनो बाजार का परितोष कुमार जो पूर्व में भी शराब कारोबार के आरोप में गिरफ्तार हुआ और जेल गया था उसके द्वारा पुनः शराब कारोबार शुरू करने की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना पर उन्होंने सोमवार की रात्रि एसआई ब्रजेश पांडेय व रूबी कुमारी सहित पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई।कार्रवाई में परितोष कुमार के खंडहरनुमा पुराने घर और उसके समीप की झाड़ी से शराब की बोतलें मिली। वहां रखे बालू में भी शराब की बोतल छुपाकर रखी गई थी, जिसे मौके से बरामद किया गया। कार्रवाई में 27 लीटर बियर और 14.625 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। हालांकि मौके से कारोबारी फरार हो गया था।थानाध्यक्ष ने बताया कि परितोष कुमार व उसके साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व भी परितोष के ठिकानों पर छापेमारी कर शराब की बरामदगी की गई थी जिस मामले में परितोष और उसके पिता राजेश जेल भी गया था जबकि उसका छोटा भाई भी इस मामले में गिरफ्तार हुआ था। जेल से आने के बाद परितोष द्वारा फिर से शराब बिक्री के कारोबार को शुरू करने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ