जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत
ढोंढ़री(तिलवरिया) की दीपिका भारती ने अपने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर 69 वीं बीपीएससी में चयनित होकर रेवेन्यू ऑफिसर बनी है। मंगलवार को परीक्षा का परिणाम जारी होते ही दीपिका की इस उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।दीपिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट से प्राप्त की और आगे की पढ़ाई के लिए शहर का रुख किया।स्नातक मगध महिला महाविद्यालय, पटना और एमए इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय से की।इसके बाद दीपिका ने अधिकतर समय अपने घर पर ही रहकर बीपीएससी की तैयारी की।यह उसका तीसरा प्रयास था।इसके पहले भी दो प्रयासों में वह साक्षात्कार तक पहुंची थी।बीपीएससी में दीपिका का रेंक 179 वां है। दीनदयाल प्रसाद वर्णवाल प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलवरिया व पुनम कुमारी की बेटी दीपिका भारती ने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया।दीपिका का कहना है, “मेरे माता-पिता और गुरुजनों का इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान है। मैं हर उस लड़की को प्रेरित करना चाहती हूं, जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती है।”दीपिका के चयन के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है। लोग मिठाइयां बांटकर और ढोल-नगाड़ों के साथ इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं।रेवेन्यू ऑफिसर बनने के बाद दीपिका ने कहा कि वह समाज के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों के कल्याण के लिए काम करेंगी। उनकी यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि सभी युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित