जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई: जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सारेबाद- सबेजोर से उत्पाद पुलिस ने स्टिंग कर शराब की होम डिलीवरी करने बाइक से जा रहे दो युवकों को विदेशी शराब के सात बोतलों के साथ पकड़ा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है, हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गिरफ्तार युवकों की पहचान सारेबाद के राजा कुमार व सचिन कुमार के रूप में हुई है। वीडियो में बताया गया है कि दोनों युवक बाइक से शराब की डिलीवरी करने पहुंचे थे।किसी राकेश नाम के युवक ने उनसे शराब की डिलीवरी करने के लिए फोन किया था, उसने भरोसा कर शराब पहुंचाई और उसी ने पकड़वा दिया।गौरतलब हो कि बिहार में पूर्णरूपेण शराब बंदी लागू है। प्रशासन द्वारा लगातार शराबियों तथा शराब से जुड़े कारोबारियों पर अभियान चलाया जा रहा है। इससे शराब के कारोबारियों पर लगाम तो लगी है पर इस धंधे में पूरी तरह रोक नहीं लग सका है। इतना ही नहीं अब तक कई शराब कारोबारियों तथा शराबियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पर अब इस धंधे से जुड़े कारोबारी और शराबी, पुलिस की नजरों से बचते हुए सेफ जोन में अपने धंधे को अंजाम दे रहे हैं। अभी भी थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। खपरिया, पैरामटिहाना, तेलियाछोराठ, अंगनापत्थर,घोटारी, सरधोडीह, तिलवरिया , सारेबाद,सबेजोर सहित प्रखंड मुख्यालय में आधा दर्जन से अधिक ऐसे जगह हैं जिसे अवैध शराब से जुड़े कारोबारियों ने सेफ जोन बना रखा है। पुलिस से बचने के लिए इन स्थानों पर झाड़ियों में छुपाकर शराब को रखा जाता है। ऐसे स्थानों पर अधिकांशतः देसी शराब का धंधा किया जाता है, जिसके ग्राहक अधिकतर मजदूर वर्ग के लोग होते हैं।इन स्थानों पर हमेशा ऐसे लोगों का जमावड़ा लगा रहता है और पुलिस को भनक तक नहीं होती है। वहीं दूसरी और शराबबंदी के बाद से ही कारोबारियों ने होम डिलीवरी की सुविधा देनी शुरू कर दी है। ग्राहक शराब कारोबारियों को फोन करते हैं और कारोबारियों द्वारा शराब उनके घर तक डिलीवर करवा दी जाती है।
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ