जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को सोनो में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भरत सिंह की अध्यक्षता में बांका की पूर्व सांसद मनोरमा देवी के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, और आम लोगों ने भाग लिया।सभा में वक्ताओं ने पूर्व सांसद के योगदान और उनके द्वारा क्षेत्र के विकास में किए गए कार्यों को याद किया।पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सांसद मनोरमा देवी हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की आवाज बनी रही। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। मेरे परिवार से उनका पारिवारिक संबंध रहा है मेरा परिवार उनकी मृत्यु से मर्माहत एवं शोकाकुल है। दिल के आईने में आपकी याद रह गई, सबको छोड़ कर चल दिए आपके लोग अकेले रह गए।शोक सभा में मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सभा के अंत में उपस्थित लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनकी स्मृतियों को संजोए रखने का संकल्प लिया। मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक गोपाल सिंह, अरुणदेव राय, इंजीनियर भोला सिंह, नरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, उपेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह,महेंद्र दास, सलीम अंसारी, नवल किशोर राय, रामानुज सिंह, विभूति सिंह, झाड़ी यादव, धर्म यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित रहे।
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ
You must log in to post a comment.