बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के भव्य और नये कलेक्ट्रेट भवन का उद्घाटन किया। आपको बता दे कि 153.53 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पांच मंजिला भवन अब 39 विभागों का संचालन एक ही जगह से करेगा। इससे लोगों को अलग-अलग स्थानों पर जाने की परेशानी नहीं होगी। जानकारी के अनुसार इस नए कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण ढाई साल में पूरा हुआ है। यह भवन गंगा किनारे स्थित है और इसका नज़ारा बेहद आकर्षक है। यह भवन भूकंप रोधी है और इसमें आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां कैंटीन, बैंक, अंडरग्राउंड और ओपन पार्किंग के साथ-साथ तीन कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाए गए हैं,जिसमें 200, 80 और 40 लोग बैठ सकते हैं। वही पूरे ग्राउंड का क्षेत्रफल 43454 वर्गमीटर है,और बिल्ट अप एरिया 28388 वर्गमीटर है। साथ ही डचकालीन आठ पिलरों को संरक्षित रखते हुए नई पीढ़ी के लिए इतिहास की झलक भी यहां प्रदान की गई है। रेनवाटर हार्वेस्टिंग,सोलर पैनल,सीसीटीवी सर्विलांस और फायर सेफ्टी जैसी सुविधाओं के साथ यह भवन आधुनिकता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। इस उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहे।
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ
You must log in to post a comment.