बिहार: जहानाबाद में क्राईम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां हर दिन छोटी बड़ी घटना घट रही है। अब तो पुलिस गश्ती पर भी लोग सवाल खड़े करने लग रहे हैं। जानकारी के अनुसार जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के आजाद नगर में बीते सोमवार की देर रात अपराधियों ने दो व्यक्तियों पर गोलियां बरसा दी। आपको बता दे कि दोनों रिश्ते में मामा भांजे थे,वही इस घटना में मामा की मौके पर ही मौत हो गई और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को अंजाम देने का कारण जानवरों की चोरी करने के प्रयास को बताया जा रहा है। मृतक की पहचान जाठ मांझी (40) के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान बाबू चंद्र मांझी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात लगभग 7 -8 के दल में चोर,जानवर चोरी करने के उद्देश्य से आजाद नगर गांव पहुंचे। वहीं जब मामा भांजे ने जब चोरों की हरकतें देखीं और शोर मचाया,तो अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके कारण इस गोलीबारी कि घटना में जाठ मांझी के सिर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भांजे बाबू चंद्र मांझी को पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही घोसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाठ मांझी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जांच जारी है और गोलीबारी का कारण स्पष्ट करने के लिए पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। वही लगातार घट रही इन घटनाओं से आम लोग दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। लोगों ने एसपी से इलाके में पुलिस गश्ती तेज करने की मांग की है।
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ
सोनो (जमुई):-सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय खनिज मंत्री से की की मांग करमटिया में सर्वेक्षण और खुदाई हो प्रारंभ
You must log in to post a comment.