जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है। यहां आए दिन जाम की समस्या देखने को मिलती है। सोमवार , बुधवार व शुक्रवार को यहां भीषण जाम लग जाता है । कारण यह है कि उपरोक्त तीनों दिन बटिया स्थित बाबा झुमराज स्थान की पूजा का दिन होता है। बड़ी संख्या में इसी रास्ते से लोग
वहां जाया करते हैं। जाम की समस्या के प्रति अब तो प्रशासन भी संवेदनशील नहीं दिखता है। बुधवार को भी सोनो चौक पर भीषण जाम लगा था। जाम में गाड़ियां रेंग रही थी। बावजूद इसके प्रशासन के द्वारा यहां प्रतिदिन लगने वाले जाम के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। दरअसल सोनो चौंक एनएच 333 ए , खैरा – सोनो मुख्य मार्ग , 333
एनएच ,झाझा – सोनो मुख्य मार्ग व चरकापत्थर – सोनो मुख्य मार्ग का मिलन स्थल है। इसके अतिरिक्त यहां विभिन्न गावों से आनेवाली ग्रामीण सड़कें भी एक – दूसरे से मिलती हैं। इस कारण उक्त स्थल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव
बना रहता है। सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग किए जाने से यह समस्या और भी विकराल होती जा रही है। आटो- ई रिक्शा चालकों की मनमानी तो अपनी जगह है ही। सोनो चौक के इर्द-गिर्द सड़कों पर दर्जनों आटो,ई रिक्शा लावारिस अवस्था में दिन – रात खड़े मिलते हैं। यह भी जाम की समस्या का एक मुख्य कारण है।
You must log in to post a comment.