जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को केवाली के गुड्डू सिंह हत्याकांड के फरार हत्यारोपी गुलशन के घर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है।पुलिस ने आरोपी के घर का सारा सामान जब्त कर लिया है।

गुलशन पर अपने भाई सुमन कुमार उर्फ सोनू के साथ मिलकर केवाली के गुड्डू सिंह की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप है। हालांकि उक्त मामले में सुमन कुमार उर्फ सोनू ने पूर्व में ही न्यायालय में सरेंडर कर दिया है जबकि नामजद दूसरा आरोपी गुलशन अब भी फरार है। तकरीबन तीन से चार घंटे तक चली इस कार्रवाई में पुलिस ने हत्यारोपी के घर का दरवाजा, खिड़की सहित

सारा सामान जब्त कर लिया है। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस ने विगत 25 अक्टूबर को ही आरोपी को समर्पण करने के लिए उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया था।फरार आरोपी गुलशन के समर्पण नहीं करने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई

की है। बता दें कि विगत 20 सितंबर को बिजली को लेकर किसानों के आपसी विवाद के समाधान हेतु आयोजित पंचायत में गए केवाली निवासी गुड्डू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में गांव के ही योगेंद्र सिंह के दोनों पुत्र सुमन कुमार उर्फ सोनू और गुलशन कुमार पर नामजद

प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। हालांकि बाद में पुलिस के दबाव के बाद आरोपित सुमन कुमार उर्फ सोनू ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। वहीं दूसरा आरोपित गुलशन फरार है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष के साथ कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि विशाल कुमार, पुअनि मानकेश्वर कुमार विद्यार्थी, पुअनि रूबी कुमारी, पुअनि चंद्रदेव महतो, पपुअनि सिम्पी कुमारी, पपुअनि कुणाल कुमार व थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।

