जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बुधवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय चरकापत्थर में प्रखंड प्रमुख शीला देवी व लालीलेवार पंचायत की मुखिया मीरा देवी के द्वारा तिथि भोजन का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के बच्चों को खीर, पुड़ी, सब्जी व बुंदिया खिलाई गई। तिथि भोजन में विद्यालय के बच्चों ने भोजन किया। प्रखंड प्रमुख शीला देवी, बीइओ सीताराम दास, एमडीएम प्रखंड साधन सेवी मनीष कुमार आदि ने भी बच्चों के साथ तिथि भोजन का आनंद लिया। वहीं प्रखंड साधनसेवी ने तिथि भोजन के बारे में बताया कि सरकारी प्रारंभिक स्कूलों के बच्चे मध्याह्न भोजन के अंतर्गत सौ दिन में एक बार विशेष भोजन करेंगे। यह भोजन बच्चों को राज्य के स्थापना दिवस, राष्ट्रीय नायकों की जन्म तिथि, विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य गणमान्य के जन्म दिवस सहित अन्य महत्वपूर्ण तिथियों पर कराया जाएगा। स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक में मध्याह्न भोजन के तहत प्रतिदिन का मीनू तय है। इससे अलग हटकर तिथि भोजन के रूप में विशेष दिन चावल-गेहूं से बना खाद्य पदार्थ, फल, दाल, दलिया पत्तेदार सब्जी से बना हुआ ताजा पका हुआ भोजन दिया जाएगा। भजन पौष्टिक और संतुलित होना चाहिए। सभी विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन किया जाएगा। वहीं विद्यालय के बच्चों ने कहा कि मध्याह्न भोजन में विद्यालय में मीनू से हटकर उन्हें आज अलग स्वादिष्ट भोजन मिला है। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद सिंह,धर्मेंद्र कुमार सिंह,प्रदीप कुमार आर्य,अली हुसैन अंसारी, बीआरपी दया सागर वर्मा, सुनील कुमार वर्णवाल, प्रगति कुमारी, काजल कुमारी , निभा किस्कू आदि मौजूद रहे।

