सोनो(जमुई):- मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के असनालेवार से पुलिस ने बुधवार की सुबह फंदे से झूलता हुआ एक विवाहिता का शव बरामद किया है। बताया जाता है कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता की पहचान असनालेवार के जयराम हांसदा की पत्नी रानी टुडू (45) के रूप में हुई है।मृतका के स्वजन शंकर हांसदा ने बताया कि रानी विगत कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। इसके पूर्व भी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन उस समय स्वजनों की नजर पड़ गई और उसे बचा लिया गया। मंगलवार की रात को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सोनो पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया।

Related posts